Site icon Ghamasan News

भोपाल में झमाझम बारिश: कोलार डैम के 2 गेट खोले, बड़ा तालाब भी लबालब

भोपाल में झमाझम बारिश: कोलार डैम के 2 गेट खोले, बड़ा तालाब भी लबालब

भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण कोलार डैम और बड़ा तालाब लबालब हो गए हैं। रविवार को कोलार डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं और बड़ा तालाब भी छलकने के कगार पर है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

कोलार डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस कारण डैम के चार और पांच नंबर गेट को 40-40 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है।

बड़ा तालाब भी छलकने के कगार पर

भोपाल का बड़ा तालाब भी लगातार हो रही बारिश के कारण लबालब हो गया है। तालाब का जलस्तर 1665.00 फीट पर पहुंच गया है, जो इसके फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट से मात्र 1.80 फीट कम है। यदि बारिश जारी रही तो तालाब छलक सकता है।

प्रशासन अलर्ट

प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को अपने घरों से सुरक्षित स्थान पर जाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version