Site icon Ghamasan News

Gwalior: बेटे की चाहत में इस कदर गिरा पति, गला घोंट कर पत्नी की कर दी हत्या, गिरफ्तार

Gwalior: बेटे की चाहत में इस कदर गिरा पति, गला घोंट कर पत्नी की कर दी हत्या, गिरफ्तार

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्वालियर में एक पति ने अपनी पति का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की दो बेटियां हैं। बेटा नहीं होने के कारण आए दिन वह अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था।

बेटे की चाहत ने आरोपी को पागल कर रखा था। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी को मकान की साफ सफाई करने के लिए ले गया था। जहां उसने अपनी पत्नी का गला घोटा और उसे मरा समझ कर बाहर से ताला लगाकर भाग निकला। लेकिन पत्नी जिंदा थी, जब उसकी जोर-जोर से रोने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो ताला तोड़ा और उसे जल्द से जल्द निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाए जाने की पुष्टि हुई है।जिसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की और मृतका के घर वालों से बातचीत की तो मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी को लगभग 10 साल हो गए थे। उसकी दो बेटियां हैं, जिसके कारण आए दिन उसका पति उसे बेरहमी से पिटता था। साथ ही साथ ताने मारता रहता था। इस तरह पुलिस ने एक-एक सबूत इकट्ठा किया और आरोपी पति को पड़कर कड़क पूछताछ की तो सारी बातें सामने आ गई। इसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version