Site icon Ghamasan News

नए बस रूट तैयार, MP के इन शहरों में जल्द नजर आएंगी सरकारी बसें

MP News

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोक परिवहन सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इंदौर और उज्जैन संभागों में पहले चरण का सर्वे कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अब इन क्षेत्रों में चिन्हित किए गए बस रूटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

साथ ही आठ नई परिवहन कंपनियों के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जैसे ही मार्गों पर ट्रायल पूरे होंगे और कंपनियां अस्तित्व में आ जाएंगी, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि मानसून के पूर्व इंदौर और उज्जैन की सड़कों पर अनुबंधित यात्री बसें दौड़ने लगें।

अब जबलपुर और सागर संभाग में शुरू होगा अगला चरण

पहले चरण के बाद अब अगला सर्वे कार्य जबलपुर और सागर संभागों में मई के अंत तक शुरू किया जाएगा। इन क्षेत्रों में प्राथमिकता उन इलाकों को दी जाएगी जहां अब तक कोई परिवहन सेवा नहीं पहुंची है। इसके लिए चयनित एजेंसी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

बहुपरतीय प्रक्रिया के तहत बढ़ाया जा रहा कार्य क्षेत्र

अब तक सीमित क्षेत्रों में हो रहा सर्वे अब राज्यभर में विस्तार पा रहा है।

जिला स्तरीय समितियों की अहम भूमिका

इन समितियों का नेतृत्व जिलों के कलेक्टर करेंगे और इनमें सांसद, विधायक, महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, शहरी व ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारी और तकनीकी विभागों के इंजीनियर शामिल होंगे। ये समितियां मार्गों को अंतिम रूप देने, स्टॉपेज निर्धारित करने, बसों की फ्रीक्वेंसी तय करने और चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण जैसे विषयों पर सुझाव देंगी।

Exit mobile version