Site icon Ghamasan News

हैवानियत की हद: स्वयं की पत्नी के साथ Gang Rape करवाता था, अब रासुका में हुआ गिरफ्तार

gang raped with his own wife

gang raped with his own wife

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने महिला उत्पीड़न के आरोपी दो अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम मांगलिया निवासी आरोपी राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध स्वयं की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार(gang raped with his own wife) कराने की घटना कारित करने सहित अन्य आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इसके एक अन्य साथी विपिन भदौरिया के विरूद्ध भी विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज होने से कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(national security law) में निरूद्ध किया गया है।

must read: बड़ी कार्रवाई:बच्चों का टीकाकरण कराने में लापरवाही, चार स्कूलों को किया सील

उल्लेखनीय है कि अपराधी राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध नागदा, जूनी इंदौर, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। इसी तरह अपराधी विपिन भदौरिया के विरूद्ध नागदा, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ थाने में 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा लोक व्यवस्था बनाये रखने के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उक्त दोनों अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून में निरूद्ध किया जाकर केन्द्रीय जेल इंदौर में रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

Exit mobile version