Site icon Ghamasan News

MP में फिल्म ‘Special 26’ की तर्ज पर धोखाधड़ी, फर्जी CBI अफसर बन ठगे डेढ़ लाख

MP में फिल्म 'Special 26' की तर्ज पर धोखाधड़ी, फर्जी CBI अफसर बन ठगे डेढ़ लाख

मंडला : मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी CBI अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि, आरोपी ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

इस पूरे में मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित जागेन्द्र सैय्याम ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र कुशराम ने खुद को CBI अधिकारी बताकर उन्हें और उनकी पत्नी को CBI में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। उसने फर्जी आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र बनाकर उनसे 1,68,000 रुपये ले लिए थे।

वहीं, बम्हनी पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। उसके पास से शपथ पत्र, नियुक्ति पत्र, फर्जी आईडी कार्ड, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, फर्जी अधिकारी के पास से शपथ पत्र, आरोपित का नियुक्ति पत्र,क्राईम कंट्रोल, भारतीय प्रशासनिक सुधार एंव जन शिकायत परिषर का आई कार्ड, नेशनल क्राइम ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन कार्ड, आरोपित का राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान खुफिया ब्यूरो कार्ड, एक सील जिसमें सुरक्षा इंवेस्टिगेशन , आरोपी की फोटो पासपोर्ट जिसमें आर्मी की वर्दी पहने हुए, नगदी 25,000/- रूपये, एक मोबाइल आरोपित के पास से बरामद किया गया है।

Exit mobile version