Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी पर खुलेंगे स्कूल, अलग-अलग तरह के होंगे आयोजन

मध्यप्रदेश में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी पर खुलेंगे स्कूल, अलग-अलग तरह के होंगे आयोजन

इस साल मध्य प्रदेश में स्कूलों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। सूबे में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इससे पहले 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्कूलों और कॉलेजों में भी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी पर्व पर स्कूलों में विशेष आयोजन करने के आदेश मध्य प्रदेश के सभी प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक को दिए गए हैं।

Exit mobile version