Site icon Ghamasan News

खरगोन जिला अस्पताल में लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप

खरगोन जिला अस्पताल में लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के जिला अस्पताल में आज एक भीषण आग लग गई। इस घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत फैल गई। आग लगने के कारण मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग अस्पताल के मेडिकल फीमेल वार्ड में लगी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मरीजों की जान बची

दमकल विभाग और अस्पताल के कर्मचारियों की सतर्कता से किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और उनका उपचार जारी है।

शॉर्ट सर्किट माना जा रहा कारण

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

Exit mobile version