Site icon Ghamasan News

भोपाल में लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग, दफ्तर में रखे हुए थे महत्वपूर्ण दस्तावेज

भोपाल में लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग, दफ्तर में रखे हुए थे महत्वपूर्ण दस्तावेज

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित लोकायुक्त कार्यालय परिसर में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों ने आग की लपटें और धुआं देखकर तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।

सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का मानना है कि तेज धूप के कारण आग लगी होगी, जबकि कुछ अन्य लोगों को शक है कि यह किसी की साजिश हो सकती है।

गौरतलब है कि लोकायुक्त कार्यालय में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड रखे जाते हैं। आग लगने से इन दस्तावेजों को खतरा पैदा हो गया था। सौभाग्यवश, किसी भी दस्तावेज को नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Exit mobile version