Site icon Ghamasan News

लोकसभा चुनाव के लिए संस्कृति के अनुरूप चुनावी काका एवं चुनावी काकी “शुभंकर” का अनावरण किया गया

लोकसभा चुनाव के लिए संस्कृति के अनुरूप चुनावी काका एवं चुनावी काकी "शुभंकर" का अनावरण किया गया

इंदौर : झाबुआ जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में 22 मार्च 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र के रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर की संस्कृति के अनुरूप चुनावी काका एवं चुनावी काकी “शुभंकर” का अनावरण किया गया।

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने, मताधिकार के लिए प्रेरित करने एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु निर्धारित मतदान दिवस 13 मई, 2024 को अधिक से अधिक मतदान कराये जाने के दृष्टिकोण से “शुभंकर” का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला नोडल स्वीप द्वारा अपील की गयी।

इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version