Earthquake MP: दूसरी बार महसूस किए गए सिंगरौली में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत, इतनी रही तीव्रता

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 31, 2023

Earthquake Singrauli : नए साल की शुरुआत से पहले रविवार को मध्य प्रदेश का सिंगरौली में एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग धरती में कंपन हुआ, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 3.6 मापी गई है।

धरती को कांपता हुआ देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बता दें कि, एक सप्ताह में दूसरी बार सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 26 तारीख को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी।

एक के बाद एक एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि दूसरी बार आए भूकंप के सको में किसी के कोई नुकसान की जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं
इससे लोगों के बीच में दहशत है।

बताया जा रहा है कि, सिंगरौली जिले में कोल ब्लॉक व पावर प्लांट की वजह से यहां की धरती हर रोज ही कांपती है, लेकिन दिसम्बर में ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में दो बार भूकंप के झटके से धरती हिल गई है।