Site icon Ghamasan News

डॉ. मिश्रा ने दतिया जेल का किया निरीक्षण

Dr Narottam Mishra

भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना काल में जेल में बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों की पड़ताल की। डॉ. मिश्रा ने बंदियों से चर्चा भी की।

डॉ. मिश्रा ने बंदियों से चर्चा के दौरान उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने जेल प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। डॉ. मिश्रा ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बंदी मास्क का उपयोग करें और कोविड गाइड-लाइन का पूर्णतः पालन करें। निरीक्षण के दौरान दतिया जिला जेल अधीक्षक श्री भास्कर पाण्डे, जेलर सुश्री ममता नार्वे और जेल चिकित्सक डॉ. बृजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version