गुंडो से डरे नहीं बल्कि डटकर खड़े रहे – शुक्ला

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 26, 2023

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि गुंडो से डरना मत । डट कर खड़े रहना । क्षेत्र की जनता हमारे साथ है ।

शुक्ला कल इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 6 में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इस सम्मेलन का आयोजन श्री राम मंदिर पंचकुइया में किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से विधायक संजय शुक्ला, पंडित कृपा शंकर शुक्ला, राधेश्याम चावड़ा, छगन मौर्य, राधा पवार, राखी राकेश वर्मा, गुड्डू वर्मा, प्रमोद जोशी सुनील गोधा, विजेंद्र चौहान, हेमंत जाट, हाड़ा जी, मनीष सिंह, बने सिंह महेश शर्मा महेश शर्मा महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

गुंडो से डरे नहीं बल्कि डटकर खड़े रहे - शुक्ला गुंडो से डरे नहीं बल्कि डटकर खड़े रहे - शुक्ला गुंडो से डरे नहीं बल्कि डटकर खड़े रहे - शुक्ला गुंडो से डरे नहीं बल्कि डटकर खड़े रहे - शुक्ला

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि यह चुनाव नेता और बेटे का चुनाव है । इस चुनाव में निश्चित तौर पर आप सभी के सहयोग और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से बेटा ही जीत दर्ज करेगा । इस बात का हमें ध्यान में रखना है । दूसरे विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में गुंडे हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं । इन गुंडो से डरना नहीं है । हमारे क्षेत्र की जनता इन गुंडो को लाने वालों को सीधा जवाब देने के लिए तैयार है ।