Site icon Ghamasan News

‘गंगा में डुबकी से नहीं मिलेगा रोजगार’ मल्लिकार्जुन खरगे ने महू से अमित शाह पर साधा निशाना

'गंगा में डुबकी से नहीं मिलेगा रोजगार' मल्लिकार्जुन खरगे ने महू से अमित शाह पर साधा निशाना

महाकुंभ में डुबकी पर सवाल उठाते हुए खरगे ने किया बीजेपी पर निशाना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बीजेपी नेताओं पर तीखा हमला किया है। मध्य प्रदेश के महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में खरगे ने सवाल उठाया कि गंगा में डुबकी लगाने से युवाओं को रोजगार, गरीबी का अंत, और भोजन मिलेगा क्या? खरगे ने कहा कि वह किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहते, लेकिन देश में बच्चों की शिक्षा, मजदूरों को मजदूरी, और गरीबों की परेशानियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

धर्म के नाम पर शोषण नहीं सहेंगे, बोले खरगे

खरगे ने यह भी कहा कि लोग टीवी पर डुबकी की अच्छी तस्वीर आने तक इस धार्मिक क्रियावली में लगे रहते हैं, लेकिन असल मुद्दों पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन धर्म के नाम पर अगर गरीबों का शोषण किया जाता है तो कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।

खरगे ने बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा पर भी चर्चा की और कहा कि उनके लक्ष्य के तहत समाज में समानता स्थापित करने के लिए बहुत से कानून बनाए गए। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब के संविधान निर्माण में पंडित नेहरू और महात्मा गांधी ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया था। खरगे ने इस दौरान यह भी कहा कि अगर आप कुछ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।

एमपी में आदिवासी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार पर भी बोले खरगे

खरगे ने मध्य प्रदेश में एक आदिवासी बच्चे के मुंह में पेशाब करने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस समय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित का पैर धोकर कोई खास बदलाव नहीं किया। खरगे ने यह भी कहा कि संविधान ने जिस वर्ग की रक्षा की है, उनकी रक्षा करनी चाहिए, तभी कुछ हो सकता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी।

Exit mobile version