Site icon Ghamasan News

उज्जैन की गलियों में गूंजेंगे भक्ति के बोल, भगवान महाकाल की सवारी को लेकर किए जा रहे विशेष इंतजाम

उज्जैन की गलियों में गूंजेंगे भक्ति के बोल, भगवान महाकाल की सवारी को लेकर किए जा रहे विशेष इंतजाम

Ujjain Bhagwan Mahakaleshwar Sawari : सावन और भादो का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। इस दौरान, देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भी इन दिनों विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

इस पूरे महीने में, भगवान महाकालेश्वर की सवारी हर सोमवार को निकाली जाती है। यह सवारी भगवान के भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र मानी जाती है। इस सवारी में भगवान महाकालेश्वर को विभिन्न रूपों में सजाकर शहर की गलियों में घुमाया जाता है। भक्तों को सड़क के किनारे खड़े होकर भगवान के दर्शन करने का अवसर मिलता है।

इस बार की खास बात

इस साल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सवारी में शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम किए गए हैं। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत दर्शन, स्वच्छता, विद्युत और चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा मेडिकल टीम लगाने के लिए भी कहा गया है और 6 नंबर गेट पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। अग्निशमन के लिए फायर स्टेशन स्थापित किए जाएं और यहां फायर ऑफिसर नियोजित करने के साथ अग्निशमन यंत्र भी रखने को कहा गया है।

महाकालेश्वर मंदिर में आवारा श्वानों पर अंकुश लगाने, बंदर, मधुमक्खी, बरैया के रोकथाम के लिए वन विभाग को कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है.

 

Exit mobile version