देपालपुर : हाथों में तख्ती लिए सड़क पर उतरे लोग, लगे मनोज पटेल हटाओ, भाजपा बचाओ के नारे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 27, 2023

देपालपुर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है, जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान बचा हुआ है। आए दिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा कई पड़े दांव आजमाए जा रहे हैं। बड़ी घोषणाएं हो रही है। प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है।

लेकिन इस बीच लगातार देखने में आ रहा है कि पार्टी के लोग ही पार्टी के सदस्य का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब तक दो बार में 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।

लेकिन इनमें से ज्यादातर नाम पर विरोध भी देखने को मिला है। अब हाल ही में ताजा मामला मनोज पटेल से जुड़ा हुआ सामने आया है, जहां जनता ने रोड पर अपने हाथों में तख्ती लिए खुलकर मनोज पटेल का विरोध किया।