Site icon Ghamasan News

वीर जवान विक्की पहाड़े के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, वायु सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

वीर जवान विक्की पहाड़े के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, वायु सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

छिंदवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव नोनिया करबल लाया गया। जहाँ सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहाँ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर आज सुबह एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से नागपुर से इमलीखेड़ा हवाई अड्डा लाया गया। हवाई अड्डे पर सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव नोनिया करबल ले जाया गया। बता दें कि, पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे। वे भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में वे शहीद हो गए थे।

शहीद विक्की पहाड़े 7 मई को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए घर आने वाले थे। शहीद विक्की पहाड़े की शहादत पर लोगों ने जताया दुःख:। शहीद विक्की पहाड़े की शहादत पर पूरे जिले में शोक की लहर है। लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को याद किया।

Exit mobile version