Site icon Ghamasan News

इंदौर के गोराकुंड में सीएम यादव ने रोड शो रोककर पी चाय, राजवाडा पहुंची यात्रा

इंदौर के गोराकुंड में सीएम यादव ने रोड शो रोककर पी चाय, राजवाडा पहुंची यात्रा

CM Mohan Yadav Indore Visit : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर प्रवास पर है। इस दौरान वे एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं स्क्रेप से बनी राममंदिर की प्रतिकृति को देखने वे विश्राम बाग भी जाएंगे।

लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री का इंदौर में रोड शो हुआ जिसमें भारी जनसैलाब देखा गया। बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो के दौरान अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की थीम साफ दिखाई दी। इस दौरान राजवाड़ा पर राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी। जगह-जगह मंचों से जय श्री राम के नारे लगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो गोराकुंड चौराहा पर कुछ देर रोका गया। यहां सीएम ने चाय पी। इसके कुछ देर बाद फिर रोड शो राजवाड़ा पहुंचा। राजवाड़ा पहुंचने में सीएम के रोड शो को पौन दो घंटे का वक्त लग गया। रोड शो ने डेढ़ किमी की दूर तय की।

Exit mobile version