Site icon Ghamasan News

कांग्रेस नेता केपी कंषाना के साथ मारपीट, कृषि मंत्री पर लगा आरोप, जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेता केपी कंषाना के साथ मारपीट, कृषि मंत्री पर लगा आरोप, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। सुबह से ही लोगों में वोटिंग को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे कि, आज प्रदेश के कई बड़े नेताओं का भविष्य EVM मशीन में कैद होने वाला है, लेकिन बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के गांव नायकपुरा में मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा गुर्जर वोट डालकर लौट रहे थे, तभी केपी कंषाना और दिनेश ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद उन्हें घेरकर गाड़ी को फोड़ दिया।

बता दें कि, मामले से जुड़ी यह जानकारी सराय छोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने दी है। केपी कंषाना की बात करें तो वे मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के रिश्तेदार हैं। वहीं, कांग्रेस नेता केपी कंषाना ने भी कृष्णा गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मतदान कर लौट रहे थे, तभी कृष्णा गुर्जर द्वारा उनकी गाड़ी को घेरा लिया गया।

उनका आरोप है कि बिना नंबर की गाड़ियों से सुमावली विधानसभा क्षेत्र में गुंडे घूम रहे हैं। आरोपियों को थाना प्रभारी ने अरेस्ट नहीं किया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भूमिका दुबे का कहना है कि सूचना मिली थी कि केपी वोटिंग प्रभावित करने के लिए जा रहे हैं। रास्ते में देखा तो केपी और कृष्णा के बीच विवाद चल रहा था। दोनों को अलग किया गया।

वहीं दूसरी ओर गांव के पूर्व सरपंच रणवीर सिंह देवगोड़ा का आरोप है कि पटवारी सूरत सिकरवार ने उन्हें धमकाते हुए कहा है कि वोट डलवाइए, नहीं तो मकान गिरा देंगे। ये सारी घटना मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के विधानसभा क्षेत्र की है।

Exit mobile version