Site icon Ghamasan News

मप्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राज्य में एकमात्र कांग्रेस सांसद, जानें कैसे सॉफ्ट हिंदुत्व ने बचाए रखी एक सीट

मप्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राज्य में एकमात्र कांग्रेस सांसद, जानें कैसे सॉफ्ट हिंदुत्व ने बचाए रखी एक सीट

देश में मई-जून के बीच लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। देश के अलग-अलग राज्यों में सभी पार्टियों ने रैलियां और चुनाव का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। फिलहाल, राज्य में कुल 29 लोकसभा सीट है।

इन 29 लोकसभा सीटों में 28 पर बीजेपी के सांसद है। वहीं, मात्र 1 सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा है। कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र अपने पिता कमलनाथ की तरह ही कब्ज़ा करके रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वर्तमान सांसद नकुलनाथ की जीत की वजह उनका साफ्ट हिंदुत्व व्यवहार बताया जाता है। प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

माना जाता है कि कांग्रेस साफ्ट हिंदुत्व के समर्थन में नहीं है। जिसकी वजह से उसे देश के चुनावों में नुकसान का सामना करना पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ लगातार साफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे है, जिसके आधार पर छिंदवाड़ा में लगातार कांग्रेस का कब्ज़ा है। नकुलनाथ अपने क्षेत्र में विधासभा चुनाव से पहले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा की कथा करवा चुके हैं।

बीतें महीने यानी जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के समय कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने 4.30 करोड़ राम नाम पत्रक लिखवाए। इस दौरान उनके पिता और कांग्रेस दिग्गज नेता कमलनाथ भी उनके साथ थे। 5 फरवरी को ये राम नाम पत्रक अयोध्या के लिए भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही नकुल नाथ ने अपने क्षेत्र में सभी लोगों से यह अपील भी की है कि सभी लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करें।

Exit mobile version