Site icon Ghamasan News

कमिश्नर मालसिंह और कलेक्टर ने किसानों के साथ पंगत में बैठकर किया भोजन

कमिश्नर मालसिंह और कलेक्टर ने किसानों के साथ पंगत में बैठकर किया भोजन

इंदौर। इंदौर संभाग के धार जिले के बदनवार क्षेत्र में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क निर्माण के सिलसिले में आज कमिश्नर मालसिंह,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा क्षेत्र के बगासापाडा आदि गाँवो में पहुंचे। अधिकारी द्वय ने यहाँ ग्रामीणों से चर्चा की। बगासापाडा गाँव में बैठक लेकर पार्क निर्माण से होने वाले फायदे के बारे में बताया। कमिश्नर मालसिंह ने किसानों व ग्रामीणों की बैठक लेकर कहा कि यह पार्क बनने के कारण सिर्फ भैंसोला क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले को फायदा होगा।

यह बड़ा प्रोजेक्ट बदनावर जैसे क्षेत्र में आना बहुत बड़ी उपलब्धि है। संभागायुक्त ने किसानों से सहजता से चर्चा की और उनके साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया। वहीं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि पार्क स्थापित होने से किसी को भी नुकसान नहीं होगा। इससे विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बाद में निर्माण क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम \रोशनी पाटीदार,तहसीलदार सत्येंद्रसिंह गुर्जर, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्रसिंह परिहार, टीआई दीपकसिंह चौहान मौजूद थे।

Exit mobile version