Site icon Ghamasan News

जबलपुर में रोड शो में उमड़ी भीड़, CM करेंगे सु-राज कालोनी योजना का शुभारंभ

जबलपुर में रोड शो में उमड़ी भीड़, CM करेंगे सु-राज कालोनी योजना का शुभारंभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने गुबरा कटंगी में 548 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया है। इस दौरान सीएम ने जल संकल्प भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनाओं से संवाद भी किया, साथ ही साथ उन्होंने बेटा बेटी का भेद मिटाने के लिए आग्रह किया।

 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर से अपनी जन संवाद यात्रा शुरू की हैं, जो पूर्व विधानसभा और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए गोल बाजार शहीद स्मारक पहुंची। इस रोड शो में भारी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ा और जगह-जगह मंच लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। रोड शो के पश्चात सभा के संबोधन के साथ ही सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है।

रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीतला माई मंदिर के पास सभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट रहे, आंसू ना आए। आपको बता देते हैं, रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के रथ पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभात साहू और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से विधायक प्रत्याशी अंशुल सोनकर भी मौजूद रहे।

Exit mobile version