Site icon Ghamasan News

खातेगांव में CM शिवराज ने किया करोड़ों की सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा

खातेगांव में CM शिवराज ने किया करोड़ों की सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के चलते मध्य प्रदेश के जिले और तहसील में लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे कई बड़ी परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वे मंच से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात देते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज सीएम शिवराज खातेगांव पहुंचे हैं जहां वे कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। बता दे कि भाषण से पहले सीएम शिवराज का नगर में रोड शो देखने को मिला। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक नजर आए। गौरतलब है कि, चुनाव से पहले सीएम शिवराज खातेगांव में 1294.27 करोड़ की हंडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया।

रोड शो के दौरान रथ पर सीएम श‍िवराज सिंह के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल , तुलसी सिलावट और सांसद रमाकान्त भार्गव भी रथ में मौजूद हैं। गौरतलब है कि, खातेगांव में पिछले दो बार से BJP की सरकार बन रही है, जहां से आशीष शर्मा विधायक है। ऐसे में आज एक बार फिर सीएम ने खातेगांव क्षेत्र को कई बड़ी सौगात देते हुए आगामी चुनाव की नींव रख दी है।

इस दौरान मंच पर क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा का जमकर प्रचार प्रसार करते हुए भी नजर आए। बता दें कि, खातेगांव दौरे के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कई घोषणा की और परियोजनाओं का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने हरण गांव को तहसील बनाने की भी घोषणा की है। इससे पहले सीएम शिवराज मध्य प्रदेश को नागदा के रूप में 54वां जिला दें चुके हैं।

Exit mobile version