Site icon Ghamasan News

CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, भिंड और सिंगरौली में बनेगी नई तहसील, कैबिनेट बैठक में अहम मुद्दों को मिली मंजूरी

CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, भिंड और सिंगरौली में बनेगी नई तहसील, कैबिनेट बैठक में अहम मुद्दों को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज की मौजूदगी में विधानसभा में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। जिस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस बैठक में कैबिनेट द्वारा प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना और उन्नयन का अनुमोदन किया गया। साथ ही भिंड और सिंगरौली में नई तहसील भी बनाई जायेगी।

इसके साथ ही दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को अनुविभाग घोषित करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम कार्यालय के कुशल संचालन के लिए विभिन्न पद भी स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही 24 मार्च को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।

Also Read : धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, अब मध्यप्रदेश के बाद इस शहर में भी बनेगा बागेश्वर धाम

कैबिनेट द्वारा प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना और उन्नयन का अनुमोदन किया गया। जिसमें 10 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 157 उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और उन्नयन शामिल है। जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी मिली है। 23 मार्च को यूथ महापंचायत भोपाल में होगी। 9 अप्रैल को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। 27 मार्च को एमएसएमई के तहत 572 करोड़ रुपए की सब्सिडी सीधे खातों में ट्रांसफर होगी।

 

Exit mobile version