Site icon Ghamasan News

CM शिवराज ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया, रिटायरमेंट पर मिलेंगे सवा लाख रुपये

CM शिवराज ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया, रिटायरमेंट पर मिलेंगे सवा लाख रुपये

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल एक करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों के खातों में ₹1000 सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए थे। वही आज एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।

आज भोपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमे पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कई बड़े एलान किए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दिया है। वहीं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 6500 रुपए कर दिया जाएगा।

Also Read – महारैली में बोले केजरीवाल- पहली बार ऐसा PM आया है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश और संविधान को नहीं मानता

CM शिवराज ने एलान किया है कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब रिटायर होने पर एकमुश्त सवा लाख रुपए दिए जाएंगे। आंगनवाड़ी सहायिका को रिटायरमेंट पर एक लाख रुपए मिलेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं, बल्‍कि मेरी बहनें हैं। मेरी सभी लाड़ली बहनों को मेरा प्रणाम।

Exit mobile version