Site icon Ghamasan News

PM के दौरे पर CM बोले- चारों तरफ जनता का समर्थन BJP को, आज पूरा मध्यप्रदेश मोदी मय हो गया

PM के दौरे पर CM बोले- चारों तरफ जनता का समर्थन BJP को, आज पूरा मध्यप्रदेश मोदी मय हो गया

भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कसली है। आए दिन पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब मध्यप्रदेश में बड़े नेताओं की भी एंट्री शुरु हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जबलपुर दौरे पर है, जहां अब से कुछ देर बाद उनका रोड शो होगा।

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की नजर इस बार प्रदेश की 29 सीटों पर टिकी हुई है इसके लिए अभी से ही पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ता जुट गए हैं। वहीं पीएम के जबलपुर पहुंचने से पहले सीएम ने बड़ी बात कही है। एक इंटरव्यू में सीएम ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश मोदीमय हो गया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मध्यप्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हो रहा है। उससे ज्यादा आनंद की बात ये है कि वो आज अपने महाकौशल और संस्कारधानी जबलपुर में रोड शो से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले चरण में महाकौशल और गोंडवाना का क्षेत्र है। ये मोदी जी का प्रेम है कि रानी दुर्गावती जी के समाधि स्थल जबलपुर में आकर मध्यप्रदेश के विकास का एक नया संकल्प लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जो तीसरी पारी की शुरुआत होगी।

सीएम ने आगे कहा कि पूरा मध्यप्रदेश मोदी मय हो चुका है। चारों तरफ जनता का अपार स्नेह और समर्थन भाजपा के पक्ष में आ रहा है। मध्यप्रदेश की धरती पर एक बार फिर मैं श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं। आशा करता हूं, जिस उम्मीद और आशा के साथ मध्यप्रदेश के लिए सोचा है वो सब कुछ हम देने को तैयार है, जनता उसके लिए तत्पर है।

Exit mobile version