Site icon Ghamasan News

महाकाल की शरण में सीएम मोहन यादव, शिप्रा में किया स्नान, बोले बहनों को सशक्त बनाना ही हमारी प्राथमिकता

महाकाल की शरण में सीएम मोहन यादव, शिप्रा में किया स्नान, बोले बहनों को सशक्त बनाना ही हमारी प्राथमिकता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भस्म आरती के माध्यम से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद नृसिंह घाट की ओर रुख किया। वहां उन्होंने पहले तैराकी का लुत्फ उठाया, फिर ‘जय श्री नृसिंह’ और ‘हर हर मां शिप्रा’ के जयकारों के बीच मां शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके उपरांत उन्होंने सूर्य देव को जल अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

पूजन-अर्चन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रावण मास का पावन समय है और बाबा महाकाल की कृपा सदैव हम पर बनी हुई है। इंदौर में इन्वेस्टर समिट के आयोजन के बाद मैंने करीब 375 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। आज बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है, और मध्यप्रदेश भी उस विकास यात्रा में बराबरी से भागीदार बना हुआ है। प्रदेश की उन्नति और निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। मैं आज रात दिल्ली रवाना होऊंगा और 19 जुलाई तक स्पेन व दुबई की यात्रा पर रहूंगा। 20 जुलाई को प्रदेश वापसी होगी।

रोजगार के तीन लाख नए अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश, देश के विकास की गति के साथ कदम मिलाते हुए समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। 11 जुलाई को इंदौर में आयोजित इन्वेस्टर समिट से जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उनसे प्रदेश के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे। राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को रोजगारोन्मुख उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।

रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश में तीन लाख से अधिक नौकरियों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पदोन्नति के माध्यम से पांच लाख से अधिक शासकीय अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश को सभी क्षेत्रों में समान रूप से आकर्षित करने के प्रयास कर रही है, ताकि हर युवा को रोजगार के बराबर अवसर मिल सकें। धार्मिक पर्यटन को भी सशक्त किया जा रहा है, कांवड़ यात्रियों से लेकर सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई हैं। सरकार ‘सर्वजन हिताय’ के उद्देश्य को आत्मसात कर जनकल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

जो कहा, वो किया

मेरा उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश का समग्र और संतुलित विकास हो, ताकि यहां के नागरिकों को रोजगार, उच्च शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। बाबा महाकाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हमारी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। आज मैंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही।

आज 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में योजना की राशि अंतरित की जा रही है। आगामी अगस्त में रक्षाबंधन का पर्व है, इसलिए इस बार बहनों को 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। हमने जो वादा किया था, उस पर पूरी निष्ठा से अमल कर रहे हैं। भाई दूज के बाद यह राशि 1500 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी और हमारा लक्ष्य है कि इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंचाया जाए।

लाड़ली बहना योजना सहित सभी वर्गों के लिए किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, शासकीय नौकरियों में बहनों को विशेष आरक्षण भी दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश को हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।

Exit mobile version