Site icon Ghamasan News

मंडला में बोले CM मोहन यादव, कांग्रेस ने 70 सालों तक सरकार चलाई लेकिन आदिवासियों को मान-सम्मान नहीं दिया

मंडला में बोले CM मोहन यादव, कांग्रेस ने 70 सालों तक सरकार चलाई लेकिन आदिवासियों को मान-सम्मान नहीं दिया

भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे जनता को सबोधित करते हुए कई बड़े एलान भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश पार्टी के विजन से भी सभी को अवगत करवा रहे हैं।

शुक्रवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना इसलिए जरूरी है, क्योंकि देश के अंदर आदिवासी समाज का मान- सम्मान अगर किसी ने बढ़ाया तो नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया। कांग्रेस ने 70 सालों तक देश में सरकार चलाई लेकिन आदिवासी समाज के किसी भाई बहन को न मान दिया, न सम्मान दिया।

भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश को आदिवासी परिवार से राष्ट्रपति मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक स्कूल में शिक्षिका थीं। वो आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़े पद पर सुशोभित हैं । यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व का कमाल है जो सबका साथ सबका विकास के मंत्र को सार्थक कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने मंडला से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में बीजाडांडी में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।

यह वीरांगनाओं की भूमि है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह क्षेत्र वीरांगना दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की वीरता और पराक्रम से जाना जाता है। एक ने मुगलों के दांत खट्टे किए और दूसरे ने अंग्रेजों को ठिकाने लगाया। इस क्षेत्र की मिट्टी में ऐसा कुछ है जो शूरता, वीरता, बहादुर, पराक्रम और पुरुषार्थ की पराकाष्ठा करके नया इतिहास बनवाता है। यहां नर्मदावासी परिक्रमा करने आते हैं तो किसी के भी दरवाजे पहुंच जाए तो कोई भूखा नहीं जाता, इसलिए मैं सबको प्रणाम करता हूं इतना अच्छा रामराज कहीं मिलेगा तो अपने मंडला क्षेत्र में मिलेगा।

Exit mobile version