Site icon Ghamasan News

CM माेहन यादव ने कहा-मैं नरेंद्र माेदी की गाड़ी का कंडक्टर हूं, ‘हमारी सरकार 56 इंच वाले सीने की सरकार है’

CM माेहन यादव ने कहा-मैं नरेंद्र माेदी की गाड़ी का कंडक्टर हूं, 'हमारी सरकार 56 इंच वाले सीने की सरकार है'

सतना : लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रोजाना प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री सतना पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की गाड़ी का मैं कंडेक्टर हूं। जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, लगता है भारत का स्वर्णिम समय प्रारंभ हुआ है। सीएम मोहन ने कहा कि 56 इंच वाली कि सरकार है। पाकिस्तान की सीमाओं पर 2013 में हमारे सैनिकों के सिर काट कर दुश्मन ले जाते थे।

पाकिस्तान के सैनिक हमारे जवानों के सिर से फुटबॉल खेलते थे और लाचार कांग्रेस की सरकार पर धिक्कार है। ऐसी सरकार को जो टुकुर-टुकुर देखती रहती थी, लेकिन जवानों के अपमान का बदला नहीं लेती थी। सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार 56 इंच वाले सीने की सरकार है।

अब पाकिस्तान के बाप की हिम्मत नहीं है कि जवानों की तरफ झांक के देख ले। कांग्रेस के बड़े नेता हैलीकॉप्टर घर में उतरते थे, क्योकि गरीबों का पैसा में डाका डाल के इकठ्ठा किया है। ये सरकार गरीब से गरीब आदमी की लेकर चलने वाली सरकार है।

 

 

Exit mobile version