Site icon Ghamasan News

CM मोहन यादव बोले- अन्याय के पहाड़ पर बैठी है कांग्रेस, घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ कहना शोभा नहीं देता

CM मोहन यादव बोले- अन्याय के पहाड़ पर बैठी है कांग्रेस, घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ कहना शोभा नहीं देता

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है आए दिन कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बड़े नेता प्रत्याशियों के लिए जनता के बीच में जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में भी सीएम मोहन यादव से लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता आए दिन अलग-अलग क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं और जनता को पार्टी के आने वाले विजन से अवगत करवा रहे है.

बीजेपी की नजरे मध्यप्रदेश की 29 सीट जितने पर है. इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की है. इस घोषणा पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार प्रतिक्रिया दी जा रही है. पीएम मोदी से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक सभी ने घोषणा पत्र पर अपने विचार रखे हैं.

ऐसा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा कि अन्याय के पहाड़ पर बैठी कांग्रेस का अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहना शोभा नहीं देता. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं कहा था कि मैं एक रुपया भेजता हूं तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हितग्राहियों के हक का पूरा पैसा सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है.

 

Exit mobile version