Site icon Ghamasan News

चुनाव के बाद बड़े फेरबदल की तैयारी में सीएम मोहन यादव! अचानक राज्यपाल से की मुलाकात

चुनाव के बाद बड़े फेरबदल की तैयारी में सीएम मोहन यादव! अचानक राज्यपाल से की मुलाकात

भोपाल : मध्यप्रदेश में कल यानी 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होना है, जिसकों लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई है। इंदौर में चुनावी माहौल काफी तगड़ा देखने को मिलने वाला है, क्योंकि यहाँ बीजेपी के सामने कांग्रेस का NOTA है।

लोकसभा चुनाव तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच प्रदेश की राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा हुई।

इस मुलाकात के कई बड़े मायने निकाले जा रहे हैं माना जा रहा है कि चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। यह माना जा रहा है कि, चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है।

वहीं इस मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस के नेताओं को भी पद दिए जा सकते हैं? ख़बरों के अनुसार, कुछ विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। देखा जाए तो कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत और विधायक कमलेश शाह मंत्री पद की रेस में शामिल है।

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान खत्म हो गए हैं। कल चौथे और प्रदेश में अंतिम चरण की 8 सीटों पर मतदान है। अब तक हुई वोटिंग के दौरान मतदान प्रतिशत गिरा है जिसके बाद कुछ मंत्रियों की कुर्सी भी खतरे में है। वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया है, इतना ही नहीं जनता को वोट के लिए कई तरीकों से जागरूक किया गया है।

 

Exit mobile version