Site icon Ghamasan News

ममता बनर्जी के कुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर भड़के CM मोहन यादव, दी ये चेतावनी

CM Mohan Yadav

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहने से राजनीति में हलचल मच गई है। उनके बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ममता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ममता को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “महाकुंभ एक धार्मिक आस्था, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। ऐसे में इस पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।”

महाकुंभ को लेकर ममता की आलोचना

ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ में VIPs को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं है।

बीजेपी और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

ममता के बयान पर बीजेपी और अन्य नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में कई मासूम लोगों की जान गई है, जिनमें पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं, जिनका नाम मृतकों की सूची में नहीं है।

Exit mobile version