Site icon Ghamasan News

मनु भाकर को मेडल जीतने पर CM मोहन ने दी बधाई, ट्वीट कर कही खास बात?

मनु भाकर को मेडल जीतने पर CM मोहन ने दी बधाई, ट्वीट कर कही खास बात?

भारतीय शूटिंग की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए, युवा निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। यह भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल है और मनु भाकर का पहला ओलंपिक पदक है।

मनु भाकर ने अपनी शानदार निशानेबाजी से न केवल भारत को गौरवान्वित किया है बल्कि दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है। इससे पहले, उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं।

देश भर से बधाई

मनु भाकर की इस ऐतिहासिक जीत पर देश भर से बधाई का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मनु भाकर को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत की बेटी मनु भाकर ने #ParisOlympics2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपकी यह विजय भारत की असंख्य बेटियों को प्रेरणा प्रदान करेगी।

Exit mobile version