Site icon Ghamasan News

सीएम ने मतदाताओं से की अपील, कहा- लोकतंत्र के पावन यज्ञ में हम सब की जवाबदारी है, हर व्यक्ति वोट डाले

सीएम ने मतदाताओं से की अपील, कहा- लोकतंत्र के पावन यज्ञ में हम सब की जवाबदारी है, हर व्यक्ति वोट डाले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद मतदाताओं से अपनी वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अच्छे ढंग से और पर्याप्त समय देते हुए चुनाव की योजना बनाई है।

सीएम यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पावन यज्ञ है और हर व्यक्ति का वोट बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा-18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। युवाओं, बुजुर्गों और सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। यह 21वीं शताब्दी का भारत है और हम सभी को लोकतंत्र में भागीदार होना चाहिए।

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव आयोग के निर्देश में व्यवस्थाओं के साथ चुनाव आयोग जो चाहेगा सारी सुव्यवस्था बनाते हुए मदद करेंगे।

Exit mobile version