Site icon Ghamasan News

नागरिकों को मिलेगी आधुनिक एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ : डॉ. मिश्रा

Dr Narottam Mishra

बड़ौनी के नागरिकों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उपचार संबंधी उत्तम सुविधाएँ यहीं प्राप्त होंगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के बड़ौनी में चार करोड़ 46 लाख की लागत से नव-निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण और 10 बिस्तरीय ऑक्सीजन वार्ड के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।

डॉ. मिश्रा ने बड़ौनी के नव-निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि नागरिकों को अब आधुनिक एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। डॉ. मिश्रा ने अस्पताल में 10 बिस्तरीय ऑक्सीजन वार्ड के साथ ही दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों का भी शुभारंभ किया। इन मशीनों का उपयोग कोरोना के मरीजों के उपचार में किया जा सकेगा।

डॉ. मिश्रा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मास्क का उपयोग अवश्यक करें। हाथों को सेनेटाईज करें और कोविड गाइड-लाइन का पूर्ण रूप से पालन करें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाने का भी आग्रह किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्रीमती सवित्री सूत्रकार, पुष्पेन्द्र रावत सहित अन्य जन-प्रतिनिधि व चिकित्सक उपस्थित थे।

 

Exit mobile version