Site icon Ghamasan News

इंदौर में बारिश की वजह से बढ़ी ठिठुरन, सर्द हवाओं और कोहरे ने फिर ली दस्तक

इंदौर में बारिश की वजह से बढ़ी ठिठुरन, सर्द हवाओं और कोहरे ने फिर ली दस्तक

मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश का मौसम है। जिसकी वजह से कई शहरों में हलकी बूंदाबांदी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण से यह बारिश का क्रम चार दिनों तक चलेगा। जिसकी वजह से इंदौर में भी बारिश के आसार देखने को मिले है। इंदौर शहर में बारिश के बाद अचानक तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में कुछ दिन और बारिश का दौर रहेगा, जिसकी वजह से ठण्ड का असर और बढ़ सकता है। तापमान में गिरावट के साथ सुबह शहर में कोहरा भी देखने को मिला है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी समस्यााओं का सामन करना पड़ा है। कुछ दिनों से इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर शहर को छोड़कर बाकी जेलों में बारिश हुए है। राज्य के कई शहर उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम में हल्की बूंदाबांदी हुई है। आज यानी गुरुवार को भोपाल, उज्जैन समेत करीब 15 शहरों में हलकी बारिश का आसार है। इसी मौसम के इंदौर में अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम 16 डिग्री के आसपास रहा है।

Exit mobile version