Site icon Ghamasan News

सुरभि के काव्य संग्रह “तुम प्रेम हो” का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

cm, cm news,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुरभि नोगजा के काव्य संग्रह “तुम प्रेम हो ” का विमोचन किया I यह  सुरभि की प्रथम काव्य रचना है। इसे उज्जैन के ऋषि मुनि प्रकाशन ने साहित्य अकादमी, संस्कृति विभाग, भोपाल के सहयोग से प्रकाशित किया। नारी के अनंत रूप हैं और इनके साथ ही कई भाव भी समाहित हैं ।

Must Read- Indore : Lotus ने TCL QLED TV की लॉन्च, इन चीज़ों को खरीदने पर मिलेंगे ये उपहार

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा कि “इस पुस्तक के माध्यम से सुरभि ने नारी के हर रूप को अपनी कविताओं में साकार करने का सुंदर प्रयास किया है प्रदेश की, हमारे परिवार की इस बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ”। मैं इस पुस्तक को पूरा ज़रूर पडूंगा। साथ ही ये उम्मीद भी जतायी कि सुरभि काव्य रचना को इसी तरह आगे बढ़ा कर देश के काव्य आकाश पर प्रदेश को गौरव दिलाकर, जगमगाती रहेगी।  इस अवसर पर सुरभि के पिता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंद मालू, माँ उष्मा मालू, पति श्रीराज नोगजा और पुत्र अभिमन्यु नोगजा भी उपस्थित थे ।

Exit mobile version