Site icon Ghamasan News

इंदौर आ रही बस ट्राले से टकराई, 20 घायल, 3 की हालत गंभीर

इंदौर आ रही बस ट्राले से टकराई, 20 घायल, 3 की हालत गंभीर

Dhar News: धार जिले के नर्मदा नदी किनारे स्थित खलघाट में आज सुबह एक भयानक बस हादसा हो गया। यह हादसा मुंबई-आगरा मार्ग पर नर्मदा नदी पुल पर हुआ, जिसमें करीब 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस चालक का भी पैर कट गया है।

जानकारी के अनुसार, मुंबई से इंदौर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस सुबह 6 बजे के करीब खलघाट पुल पर ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 52 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं, अन्य घायलों को खलटाका उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिए गए। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को राहत और बचाव कार्य चलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे ड्राइवर को निकाला गया। हादसे में उसका एक पैर कट गया है। यह हादसा इतना भयानक था कि बस नर्मदा नदी में गिरते गिरते बच गई।

Exit mobile version