Site icon Ghamasan News

पुराने भोपाल शहर में चली गोलियां

पुराने भोपाल शहर में चली गोलियां

भोपाल। बीते शनिवार की रात पुराने भोपाल शहर में फायरिंग होने की घटना से दशहत का माहौल व्याप्त हो गया। बताया गया है कि घटना में तीन लोग बुरी तरह से धायल हो गए तथा इन घायलों में एक युवती भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर में रहने वाली प्रीति चौधरी, यश कुर्रे, पप्पू, अभिषेक, अमित और कुछ अन्य लोगों के बीच शनिवार की रात को विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष ने फायरिंग भी की और कई राउंड फायर किए थे। दोनों पक्षों ने लाठियां और चाकू, धारदार हथियारों से लैस होकर एक-दूसरे पर हमले किए। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में प्रीति चौधरी, अभिषेक व यश की हालत गंभीर बताई जाती है।

Exit mobile version