Site icon Ghamasan News

इंदौर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव ने दर्ज की जीत, संजय शुक्ला को दी मात

इंदौर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव ने दर्ज की जीत, संजय शुक्ला को दी मात

Indore: इंदौर नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने 132956 मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस के संजय शुक्ला को उन्होंने मतों से हराते हुए महापौर पद का ताज अपने नाम किया. पुष्यमित्र भार्गव के जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल देखा जा रहा है और कार्यकर्ता ढोल धमाकों के साथ जीत की खुशी मनाते दिखाई दे रहे हैं.

85 वार्ड की स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है. 66 वार्ड में भाजपा 16 पर कांग्रेस और 3 पर अन्य ने जीत हासिल की है. इससे पहले 2015 के नगर निगम चुनाव में भाजपा को 65 सीटें मिली थी.

नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए चल रही मतगणना में पुष्यमित्र भार्गव लगातार बढ़त बनाए हुए थे. जिसे देखते हुए कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपनी हार स्वीकार कर भार्गव को गले लगाकर जीत की बधाई दी थी.

Must Read- मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव में खिला बीजेपी का कमल, इंदौर में संजय शुक्ला ने मानी हार, भोपाल भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल

जीत की घोषणा से पहले ही भाजपा खेमे में हलचल तेज हो गई थी और पुष्यमित्र भार्गव मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पहुंच गए थे. इसी के साथ उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इंदौर की जनता का आभार जताते हुए कहा था कि आभार इंदौर! मुझ अकिंचित को अपना अपार आशीर्वाद और असीमित स्नेह प्रदान करने के लिए कृतज्ञ हूं.. आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके हर स्वप्न को पूरा करने और आपकी प्रत्येक आकांक्षा को पूर्ण करने हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य करता रहूंगा. इससे पहले एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘स्वर्णिम युग लाएंगे, मन में धारें दृढ निश्चय. इंदौर का गौरव बढ़ाएंगे, होगी चहुं ओर जय-जय.

Exit mobile version