Site icon Ghamasan News

मप्र दौरे पर BJP के अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, आज जबलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, कल पहुंचेंगे उज्जैन

मप्र दौरे पर BJP के अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, आज जबलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, कल पहुंचेंगे उज्जैन

देश में इस वक़्त चुनावी माहौल है। देश में हर तरफ पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर है। आज जेपी नड्‌डा जबलपुर के मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान वे जनता को संबोधित भी करेंगे।

‘3 अप्रैल को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे’

इसके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे जबलपुर वापस आकर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। आज रात नड्‌डा जबलपुर में ठहरेंगे। जेपी नड्‌डा कल 3 अप्रैल को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। नड्डा फिर इंदौर की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।

‘कई लोकसभा सीटों पर करेंगे मंथन’

यह दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा प्रदेश की लोकसभा सीटों पर ध्यान देंगे। जेपी नड्‌डा इन दो दिनों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर और मंडला लोकसभा सीट पर विचार करेंगे। इसके साथ जबलपुर उनकी ससुराल भी है।

Exit mobile version