Site icon Ghamasan News

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है BJP! संपर्क में कमलनाथ के करीबी नेता

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है BJP! संपर्क में कमलनाथ के करीबी नेता

भोपाल : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। आए दिन कोई न कोई पार्टी का बड़ा नेता कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है। अब तक कई बड़े नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।

हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 17000 हजार से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं। विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है।

सूत्रों के मुताबिक छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके बीजेपी के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वह पूर्व सीएम कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं। बता दें कि, अब तक कमलनाथ के कई करीबी नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।

Exit mobile version