Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश के नीमच में विराजमान है ‘बिल्लम बाउजी’, दर्शन मात्र से हो जाती है कुंवारों की शादी

मध्यप्रदेश के नीमच में विराजमान है 'बिल्लम बाउजी', दर्शन मात्र से हो जाती है कुंवारों की शादी

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में जावद नामक स्थान पर ‘बिल्लम बाउजी’ नामक एक चमत्कारी देवता स्थापित हैं। इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है, खासकर कुंवारों के बीच। ऐसा माना जाता है कि इनके दर्शन मात्र से ही कुंवारों की शादी हो जाती है।

बता दें कि, यह एक चल मूर्ति है जो रंगपंचमी के दिन निकाली जाती है और धनतेरस तक जावद के श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में स्थापित रहती है। इनकी पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, खासकर वे कुंवारे और कुंवारी जो जल्दी शादी करना चाहते हैं।

मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से इनकी पूजा करता है, उसकी शादी जल्द ही हो जाती है। लोगों का मानना है कि बिल्लम बाउजी चमत्कारी देवता हैं और उनकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कई लोगों का दावा है कि इनके दर्शन मात्र से ही उनकी शादी हो गई।

यह विश्वास पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहा है और आज भी बिल्लम बाउजी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

Exit mobile version