Site icon Ghamasan News

देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान : “कांग्रेस गजनी फिल्म की तरह है, वादे भूलती है” बोले – फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान : "कांग्रेस गजनी फिल्म की तरह है, वादे भूलती है" बोले - फडणवीस

इंदौर, 11 नवंबर 2023: कांग्रेस पार्टी पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा हमला बोला है और कहा है कि -‘कांग्रेस गजनी फिल्म के गजनी (आमिर खान) की तरह हो गई है।’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादे करती है उसे याद नहीं रखती है। आगे बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया और कहा की उनके अनुसार, कांग्रेस न राम की है और न ही किसी काम की।

फडणवीस का आरोप: कांग्रेस को हिंदुत्व से नहीं, हिन्दू शब्द से नफरत
दरअसल, शुक्रवार को इंदौर-3 से बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में सभा में उतरते हुए देवेंद्र फडणवीस ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हिंदुत्व से नहीं, हिन्दू शब्द से नफरत है। उन्होंने कहा की कांग्रेस को -‘राम जन्मभूमि से नहीं प्रभु श्री राम से नफरत है तो कांग्रेसियों का चेहरा मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।’

आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयानों के जवाब में, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनको खुद कांग्रेस में उपेक्षा महसूस हो रही है, और आचार्य जी ने सच्चाई उजागर कर दी है। गोलू के समर्थन में भी उत्साह व्यक्त करते हुए, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोलू जैसा प्रतिनिधि खोजना एक कठिन कार्य है, जो हमेशा जनता के साथ है।

भाजपा के लिए जनता ही धन है
भाजपा के समर्थन में बीजेपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा भारत उनके पीछे खड़ा है जो रामजी के पीछे खड़े हैं और वह पूरे भारत को एक सशक्त हिन्दू राष्ट्र का सपना देख रहे हैं।

Exit mobile version