Site icon Ghamasan News

बड़ी खबर : बीजेपी के हुए दीपक सक्सेना, कहा- कमलनाथ को छोड़ने का दुख, भाजपा में आने की खुशी

बड़ी खबर : बीजेपी के हुए दीपक सक्सेना, कहा- कमलनाथ को छोड़ने का दुख, भाजपा में आने की खुशी

भोपाल : लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में आए दिन कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को बड़े झटके दे रही है अब तक कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं, जिसमे कमलनाथ के करीबी भी शामिल है। अब बीजेपी ने एक और बड़ा झटका कांग्रेस को दीपक सक्सेना के रूप में दे दिया है।

बता दें कि, कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक सक्सेना आज बीजेपी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होने से पहले दीपक सक्सेना ने कहा कि मुझे कमलनाथ को छोड़ने का बहुत दुख है। साथ ही भाजपा ज्वाइन करने की ख़ुशी है।

कमलनाथ, मिघलानी, और कुछ साथियों के साथ मिलकर छिंदवाड़ा जिला चलाते थे। अब 10-20 लोग हो चुके हैं। कमलनाथ का में हमेशा से सम्मान करता था, करता हूं और करता रहूंगा। कभी चापलूसी और चाटुकारिता नहीं की ।पहले मेरे बेटा बीजेपी में शामिल हुआ, अब मैं शामिल हो रहा हूं। मैं नकूलनाथ के नक्शे में फिट नहीं बैठ पाया।

दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कल स्थापना दिवस है। 1 लाख लोगों की सदस्यता होनी है। मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं। दीपक के आने से क्या दीपावली, क्या होली सबका मजा आ गया। दीपक के आने से अंधेरे जाता है। छिंदवाड़ा में इन्होने खासा विकास किया। कमलनाथ 45 साल से सेवा नहीं कर रहे, वो शोषण कर रहे हैं। प्रतिभाओं को दबाने का काम किया। आज छिंदवाड़ा से सूरज निकला है,दीपक जला है।

Exit mobile version