Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को बड़ा तोहफा : मिलेगा 10 से 75 हजार तक का अनुदान

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को बड़ा तोहफा : मिलेगा 10 से 75 हजार तक का अनुदान

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने इन स्कूलों को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के 94 हजार सरकारी स्कूलों को 10 हजार से 75 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा।

बता दें कि, यह राशि स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, शिक्षण सामग्री खरीदने और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए खर्च की जाएगी। इसके अलावा, स्कूलों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए भी 15 हजार का अलग से अनुदान दिया जाएगा। यह राशि बालिकाओं को आत्मविश्वास से भरपूर बनाने और उन्हें खतरों से बचाने में मदद करेगी।

स्कूलों को मिलने वाले अनुदान की राशि स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या पर निर्भर करेगी।

30 विद्यार्थियों वाले स्कूल को 10 हजार
31 से 100 विद्यार्थियों वाले स्कूल को 25 हजार
101 से 250 विद्यार्थियों वाले स्कूल को 50 हजार
251 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूल को 75 हजार

कैसे मिलेगा अनुदान?

इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रबंधन को इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा। यह पहल मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। इसके साथ ही, बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें सुरक्षित महसूस कराया जाएगा।

Exit mobile version