Site icon Ghamasan News

पानी भरने को लेकर हुआ बड़ा विवाद, पिता ने कर दी बेटे की हत्या

पानी भरने को लेकर हुआ बड़ा विवाद, पिता ने कर दी बेटे की हत्या

पानी भरने को लेकर विवाद की स्तिथि बन गई। जिसमें एक पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। बता दें यह मामला रीवा का हैं। यहां पत्नी के सामने ही उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं इस हत्या में मृतक के भतीजे ने भीं साथ दिया हैं। वहीं इस घटना की गवाह मृतक की पत्नी ही हैं। पत्नी ने वारदात के बाद बताया कि सम्पत्ति को लेकर पहले भी कई बार मार-पीट की गई थी।

वहीं अब पानी को लेकर जबरदस्ती लड़ाई की और महिलाओं में आपस में मार-पीट की। फिर मृतक के पिता, लड़के और उसकी पत्नी ने मिलकर मेरे पति को लाठी और रॉड से बुरी तरह मारा। इस घटना के बाद मेरे पति की गंभीर हालत हो गई। फिर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में घूरपुर के पास मौत हो गई।

 

Exit mobile version