Site icon Ghamasan News

MP में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का फॉर्म निरस्त

MP में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का फॉर्म निरस्त

खजुराहो : मध्यप्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन को में बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है।

बड़ी बात यह है कि, इंडिया गठबंधन के तहत सपा को खजुराहो से लोकसभा में मध्यप्रदेश में एकमात्र सीट मिली थी। लेकिन अब एकमात्र सीट पर भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है, जो कि इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका है।

बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने के वोटर लिस्ट की प्रमाणित कापी नहीं होने के कारण फॉर्म निरस्त हो गया है। वहीं नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की आखिरी तारिक और समय 3 बजे तक निर्धारित थी। वहीं सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे।

सपा के नामांकन पत्र निरस्त होने पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- एक दूसरे के लिए जो शब्द कहे गए थे चिरकुट और अखिलेश बखिलेश। यह आज समझ आता है। किसने किसको ठगा पहले, यह समझ ही नहीं आया। कभी प्रत्याशी बदले तो कभी फॉर्म का मामला आ गया। कहा यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है।

वहीं इस पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि- हमें बताया गया कि फॉर्म निरस्त हो गया। हमने लिखित में इसकी जानकारी मांगी है। मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। फॉर्म यदि कमी रहती है तो दुरुस्त करने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है। उन्होंने सवाल उठाया है कि कमी थी तो हमें पहले बताया गया होता।

Exit mobile version