Site icon Ghamasan News

छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी

छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी

छिंदवाड़ा : मंगलवार को छिंदवाड़ा में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम कार्यालय के पास स्थित पटवारी भवन में सीमांकन के नाम पर 12 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, आवेदक चार गांव प्रहलाद निवासी किसान पांचलाल परतेती को नक्शा दुरुस्त करवाना था। इसके लिए पटवारी रोहित मालवी ने 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

लोकायुक्त की कार्रवाई:

शिकायत के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की और पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रिश्वत में लिए गए नोटों से पटवारी के हाथ धुलाए गए, जिसके बाद पानी का रंग गुलाबी हो गया। इस कार्रवाई में ट्रैप दल में स्वप्निल दास डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक और ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

हड़कंप मच गया:

तहसील कार्यालय में कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। मई महीने में लोकायुक्त की टीम की यह पहली कार्रवाई है। हालांकि, बीते महीनों में भी इस प्रकार की कार्रवाईयां हो चुकी हैं।

Exit mobile version