Site icon Ghamasan News

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

भोपाल : लोकायुक्त द्वारा प्रदेश में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने नर्मदापुरम में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी देवेंद्र सहारिया को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

बता दें कि, इस कार्रवाई को 7 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त ने कार्रवाई नर्मदापुरम नगर तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी के खिलाफ की। इस पूरे मामले में फरियादी अमृत लाल यादव ने पटवारी के खिलाफ 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोप था कि पटवारी ने दुकान से कब्जा हटाने के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जानकारी के अनुसार, पीड़ित पहले ही 31 हजार रुपए दे चुका था, और बाकी 9 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी को उसके रसूलिया स्थित घर में रंगे हाथ पकड़ा गया।

Exit mobile version