Site icon Ghamasan News

मंडला में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला सरपंच को 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मंडला में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला सरपंच को 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मंडला : मध्य प्रदेश के मंडला में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिला सरपंच को 18000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग को हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब ग्राम पंचायत बड़ी खैरी में लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और महिला सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बता दें कि इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत बड़ी खीरी के पंच शिशु भलावी ने लोकायुक्त से की थी बताया जा रहा है कि महिला सरपंच द्वारा ₹20000 की रिश्वत मांगी गई थी। महिला सरपंच रिश्वत काम की आवाज में मांग रही थी बिना रिश्वत काम करने से महिला सरपंच ने इनकार कर दिया था।

पंच की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने टीम का गठन किया और रिश्वत लेते हुए महिला सरपंच को गिरफ्तार कर लिया इस कार्रवाई में डीएसपी सुरेखा परमार इंस्पेक्टर स्वप्निल दास इंस्पेक्टर मंजू तिर्की के साथ ही पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Exit mobile version